रविवार, 26 जुलाई 2020

विश्व का सबसे बडा परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र कहा है ?(WHERE IS WORLD'S BIGGEST NUCLEAR POWER PLANT) - UNIQUE HINDI POST


विश्व का सबसे बडा परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र कहा है ?(WORLD'S BIGGEST NUCLEAR POWER PLANT)



विश्व के सबसे बडे परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र के बारे मे


सबसे बडे परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र का नाम (NAME OF NUCLEAR POWER PLANT) :-

काशिवाजाकी-करिवा न्युक्लेअर पावर प्लांट (KASHIWAZAKI-KARIWA NUCLEAR POWER PLANT)

यह कहाँ पर स्थित है (ADDRESS OF POWER PLANT) :-

नीगाटा प्रेफेक्चर(प्रांत),जापान (NIIGATA PREFECTURE,JAPAN)

यह किसके स्वामित्व मे है (OWNER) :-

टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कम्पनी (TOKYO ELECTRIC POWER COMPANY)

इस परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र की कुल क्षमता (TOTAL CAPACITY) :-

7965 मेगावाट (Megawatt)

इसका आरम्भ कब किया गया (OPENING DATE) :-

18 सप्टेम्बर,1985(18 SEPTEMBER,1985)

इसका कुल क्षेत्रफल (SITE) :-

1000 एकड/4.2 घनकिलोमीटर (1000 ACRE/4.2 SQUARE KILOMETRE)



विश्व का सबसे बडा परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र जापान के नीगाटा प्रेफेक्चर(प्रांत) मे स्थित है और इसका नाम काशिवाजाकी-करिवा न्युक्लेअर पावर प्लांट (KASHIWAZAKI-KARIWA NUCLEAR POWER PLANT) है। इस परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र की कुल क्षमता 7965 मेगावाट है और इस परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र की 7 ईकाई/युनिट है जिसमे पांच 1100 मेगावाट और दो 1356 मेगावाट की क्षमतावाले ईकाई/युनिट लगे हुए है। इस परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र(NUCLEAR POWER PLANT) का निर्माण कार्य सन 1980 मे आरम्भ हुआ और इसके पहले युनिट को सप्टेंबर,1985 से व्यवसायिक संचालन आरम्भ किया गया और इसके अंतिम युनिट को सन 1997 को जुलाई से व्यवसायिक रुप से संचालित किया गया। इस परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र पर टोक्यो इलेक्ट्रिक पावर कम्पनी (TOKYO ELECTRIC POWER COMPANY) का स्वामित्व है अथवा यह इसके मालिक है। जुलाई,2007 मे आए भूकंप के केंद्र से यह परमाणु ऊर्जा सन्यंत्र सिर्फ 19 किलोमीटर दुर था और इस भुकंप ने इसकी आधार और संरचना को हिला दिया था और जब भुकंप के बाद इसका निरिक्षण किया गया था तब यह पता चला की इसे आरम्भ करने के लिए इसका अधिक से अधिक भुकंप-रोधी बनाना होगा जिसके बाद यह 21 महिनो तक बंद रहा और उसके बाद मई,2009 को इसकी युनिट संख्या 7,1,5 और 6 फिर शुर किया और बचे हुए शेष 2,3,4 को शुरु नही किया गया और इसके बाद मार्च,2011 को एक और भुकंप आने के कारण इसे पुरी तरह बंद कर दिया गया और यह वर्तमान समय मे भी बंद है और इसे 2021 तक आरम्भ करने की आशंका है।





इस लेख मे ली गई सभी जानकारी का स्त्रोत WWW.TEMPO.CO.JP इस वेबसाइट से ली गई है यदि आपको इसके बारे मे और अधिक जानकारी चाहिए तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके सीधे इनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Trending Post